Yeh To Prem Ki Bata Hai #

Krsna Kirtana Songs est. 2001 www.kksongs.org
Home ⇒ Song Lyrics ⇒ Y
Song Name: Yeh To Prem Ki Bata Hai
Official Name: None
Author: Traditional
Book Name: None
Language: Urdu
LYRICS:
(१)
ये तो प्रेम की बात है उधौ
बन्दगी तेरे बस की नहीं है
यहां सरदे के होठ है सौदे
अशिक़ी इतनी सस्ती नहीं है
(२)
प्रेमवालों ने कब वक़्त पूछा
उनकी पूजा सुनले हे उधौ
यह दम दम में होते है पूजा
सर झुकाना के फ़ुर्सत नहीं है
(३)
जो असर है में मस्ती में डूबे
उन्हे क्या परवाह ज़िन्दगी की
जो उतर्ती है कर्ती यह मस्ती
वह हक़ीक़त के मस्ती नहीं है
(४)
जिसके नज़रों में है श्याम प्यारे
वह तो रहते है जग से निहारे
जिसके नज़रों में मोहन समाये
वह नज़र फिर तरस्ती नहीं है
UPDATED: July 24, 2016