Lut Lo Jisaka Dil Cahe #
Krsna Kirtana Songs est. 2001 www.kksongs.org
Home ⇒ Song Lyrics ⇒ L
Song Name: Lut Lo Jisaka Dil Cahe
Official Name: None
Author: Traditional
Book Name: None
Language: Hindi
LYRICS:
(आलाप के बोल)
रे मनवा; लूट तु ले कृष्ण नाम प्यार से
(ध्रुव पद)
लूट लो जिसका दिल चाहे मैं शोर मचाऊँ गली गली
कृष्ण नाम के; हरि नाम के; राम नाम के
हीरे मोती मैं बिखराऊँ गली गली
(१)
दौलत के दीवाने सुन लो! एक दिन ऐसे आयेगा
धन यौवन और रूप खज़ाना; यहीं धरा रह जायेगा
(तेरी) सुन्दर काया मिट्टी होगी; चरचा होगी गली गली
(२)
मित्र प्यारे सगे सम्बन्धी; एक दिन तुझे भूल जायेंगे
कल तक अपना जो कहते थे; अग्नि पे तुझे सुलाएंगे
जगत सदा दो दिन का है; आख़िर होगी चली चली
(३)
जिनको अपना कहकर बन्दे; तु इतना इतराता है
छोड़ देंगे सभी विपत में; कोई साथ नहीं जाता है
दो दिन का यह चमन खिला है; फिर मुरझाए कली कली
(४)
क्यूं करता है ’मेरी मेरी’? तज दे इस अभिमान को
झूटे धन्धे छोड़ के बन्दे; जप ले कृष्ण के नाम को
यह समय और फिर ना मिलेगा; पचताए मन कल ही कल ही
(५)
जिस-जिस ने यह मोती लूते; (रे मनवा लूट तु ले) वह तो मालामाल हुए
दुनिया के जो बने पूजारी; आख़िर वह कंगाल हुए
सोने चान्दी मोती वलों; मैं समझाऊँ गली गली
UPDATED: November 5, 2017